scorecardresearch
Saturday, 13 December, 2025
होमदेशइस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: दिल्ली की मुख्यमंत्री

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: दिल्ली की मुख्यमंत्री

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को कहा कि इस वर्ष सर्दियों के दौरान दिल्ली में पराली जलाने की एक भी घटना सामने नहीं आई और उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय सरकार की प्रदूषण नियंत्रण नीति को दिया।

उन्होंने कहा कि यह सफलता विकास विभाग की कृषि इकाई और पर्यावरण विभाग के समन्वित प्रयासों, निरंतर निगरानी और किसानों के सक्रिय सहयोग के माध्यम से संभव हुई है।

गुप्ता ने कहा कि इस वर्ष शीत ऋतु के दौरान दिल्ली में पराली जलाने की एक भी घटना दर्ज न होना दिल्ली सरकार की प्रदूषण नियंत्रण नीति की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष दिल्ली में लगभग 7,000 एकड़ भूमि पर धान की खेती होने के बावजूद, पराली जलाने की एक भी घटना दर्ज नहीं की गई और इसे कड़ी निगरानी तथा किसानों के सहयोग के माध्यम से स्वच्छ हवा की दिशा में एक निर्णायक कदम बताया।

उन्होंने कहा कि सर्दियों के दौरान वायु गुणवत्ता में गिरावट दिल्ली के लिए एक गंभीर चुनौती मानी जाती है, जिसमें पराली जलाने का प्रमुख योगदान होता है।

भाषा

राखी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments