scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशपिछले पांच साल में पंजाब के लोगों और सरकार के बीच एक गंभीर अलगाव दिखाई दिया: राज्यपाल

पिछले पांच साल में पंजाब के लोगों और सरकार के बीच एक गंभीर अलगाव दिखाई दिया: राज्यपाल

Text Size:

चंडीगढ़, 21 मार्च (भाषा) पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने सोमवार को राज्य विधानसभा में कहा कि पिछले पांच साल में लोगों और सरकार के बीच एक अलगाव दिखाई दिया क्योंकि “शासक” खुद को “मालिक” समझते थे और जनता के साथ “गुलाम” जैसा व्यवहार किया ।

पुरोहित ने विधानसभा के पहले सत्र को दिए गए अपने संबोधन में कांग्रेस-नीत पिछली सरकार का नाम लिए बिना यह बयान दिया। राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार के लिए अगले पांच साल के रोडमैप की रूपरेखा का उल्लेख करते हुए राज्यपाल ने कहा कि सरकार परिवहन, शराब और रेत खनन के अवैध गिरोह को जड़ से उखाड़ने के लिए प्रतिबद्ध है और भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

राज्यपाल ने स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों में सुधार, कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन, मादक पदार्थों और बेअदबी की घटनाओं की जांच करने के बारे भी कहा। पुरोहित ने कहा, “पिछले पांच साल में जनता तथा सरकार के बीच एक गंभीर अलगाव देखने को मिला है। शासकों तक लोगों की पहुंच नहीं थी, न केवल आम जनता बल्कि उनके प्रतिनिधि भी पहुंच नहीं पाते थे।”

उन्होंने कहा, “वे खुद को मालिक समझने लगे थे और लोगों को अपना गुलाम समझते थे। यह लोकतंत्र के उस मूल सिद्धांत के खिलाफ था जिसमें लोग ही मालिक होते हैं और सरकार में बैठे लोगों को उनका सेवक बनकर काम करना होता है।”

भाषा यश उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments