scorecardresearch
Friday, 14 June, 2024
होमदेशबैंकिंग क्षेत्र में आया उल्लेखनीय बदलाव, शुद्ध लाभ पहली बार तीन लाख करोड़ रुपये के पार: मोदी

बैंकिंग क्षेत्र में आया उल्लेखनीय बदलाव, शुद्ध लाभ पहली बार तीन लाख करोड़ रुपये के पार: मोदी

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत के बैंकिंग क्षेत्र में पिछले 10 वर्ष में उल्लेखनीय बदलाव आया है और शुद्ध लाभ पहली बार तीन लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है।

मोदी ने यह बयान मीडिया में आई एक खबर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिया है, जिसमें कहा गया है कि वित्त वर्ष 2024 में पहली बार बैंकिंग क्षेत्र का शुद्ध लाभ तीन लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है।

मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, “पिछले 10 वर्षों में एक उल्लेखनीय बदलाव के तहत भारत के बैंकिंग क्षेत्र का शुद्ध लाभ पहली बार तीन लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है।”

उन्होंने कहा, “जब हम सत्ता में आए थे, तो संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की फोन-बैंकिंग नीति के कारण हमारे बैंक घाटे और उच्च एनपीए से जूझ रहे थे। गरीबों के लिए बैंकों के दरवाजे बंद थे।”

मोदी ने कहा कि बैंकों की सेहत में इस सुधार से गरीबों, किसानों और एमएसएमई के लिए ऋण उपलब्धता में सुधार करने में मदद मिलेगी।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments