scorecardresearch
Friday, 18 October, 2024
होमदेशबिहार में फिल्म निर्माताओं के लिए भरपूर अवसर: उपमुख्यमंत्री

बिहार में फिल्म निर्माताओं के लिए भरपूर अवसर: उपमुख्यमंत्री

Text Size:

पटना, 18 अक्टूबर (भाषा) बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में फिल्म निर्माताओं के लिए बहुत सारे अवसर हैं। उन्होंने फिल्म निर्माताओं को राज्य की सुंदर लेकिन गुममान जगहों पर शूटिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया।

‘बिहार फिल्म कॉन्क्लेव-2024’ का उद्घाटन करते हुए सिन्हा ने कहा, ‘बिहार में प्राचीन स्थान और पर्याप्त बुनियादी ढांचा है। यहां फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं हैं। कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में राज्य का गौरवशाली अतीत फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करने के लिए पर्याप्त है।”

उन्होंने कहा, “हम उन्हें अपनी नई फिल्म प्रचार नीति के माध्यम से बिहार की खोज करने के लिए आमंत्रित करते हैं।’

उन्होंने कहा कि नई नीति के तहत फिल्म निर्माताओं को बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाली फिल्में बनाने के लिए सहायता मिलेगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘बिहार के दर्शनीय स्थल और पर्याप्त बुनियादी ढांचा हमेशा से फिल्म निर्माताओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहे हैं।’

लोकसभा सदस्य और अभिनेता मनोज तिवारी और रवि किशन, भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव दयानिधान पांडे और फिल्म जगत के कई अन्य सदस्य सम्मेलन में शामिल हुए।

भाषा अनवर जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments