scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशस्थानीय निकाय में कई लालची लोग हैं, सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी : विजयन

स्थानीय निकाय में कई लालची लोग हैं, सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी : विजयन

Text Size:

तिरूवनंतपुरम, 31 मई (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को कहा कि राज्य के स्थानीय निकायों में कई लालची एवं भ्रष्ट लोग हैं और उनकी सरकार उनलोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी ।

एक समारोह को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय निकायों में ऐसे लोग हैं जो सोचते हैं कि धन (रिश्वत) मांगना उनका अधिकार है ।

उन्होंने कहा ‘‘नौकरी होने के बावजूद और ईमानदारीपूर्वक काम करने के बजाय वे लोग लालची हो गये हैं और किसी काम के बदले पैसे मांगते हैं ।’’

विजयन ने कहा कि अवैध तरीके से संपत्ति जमा करने वालों की तादाद स्थानीय निकायों में अच्छी खासी है और स्थानीय स्व-सरकारी संस्थानों के प्रतिनिधियों को ऐसे मुद्दों को नजरअंदाज करने के बजाय उनमें हस्तक्षेप करना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि ऐसे लालची लोग कहां हैं और ऐसे व्यक्तियों को पता होना चाहिए कि अगर वे अपने भ्रष्ट आचरण को जारी रखते हैं तो उन्हें वहां से जाना होगा ।

उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार इस कुव्यवस्था को बढ़ावा नहीं देगी ।

भाषा रंजन मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments