scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमदेशराजस्थान में निवेश की अपार संभावनाएं हैं :भजनलाल शर्मा

राजस्थान में निवेश की अपार संभावनाएं हैं :भजनलाल शर्मा

Text Size:

जयपुर, आठ अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निवेशकों को हरसंभव सुविधाएं और रियायतें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

शर्मा ने कहा कि राजस्थान एक विश्व-प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र है, जिसे शांत, सुरक्षित एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि 2023 में राज्य में लगभग 18 करोड़ घरेलू और 17 लाख अंतरराष्ट्रीय पर्यटक आए थे।

उन्होंने कहा कि पर्यटकों के सुगम आवागमन के लिए हवाई अड्डों का उन्नयन और विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र को गति देने के लिए नई राजस्थान पर्यटन इकाई नीति लाई जा रही है तथा निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रकार की रियायतों का प्रावधान किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री मंगलवार को ‘राइजिंग राजस्थान पर्यटन प्री-समिट’ को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में 142 निवेश प्रस्तावों के एमओयू से प्रदेश में लगभग 14 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा और इससे राज्य में 59 हजार प्रत्यक्ष और 10 लाख से अधिक अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

उन्होंने कहा कि जयपुर हवाई अड्डे में नए स्टेट टर्मिनल के निर्माण के साथ ही इसकी यात्री क्षमता भी बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सालासर, खाटूश्याम, बाबा रामदेव में श्रद्धालु बड़ी तादाद में दर्शन के लिए आ रहे हैं और इसके लिए होटलों की मांग बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य बजट में भी खाटूश्यामजी के पावन धाम को भव्यता प्रदान करने के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वन्यजीव पर्यटन में राज्य के रणथंभौर और सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य प्रसिद्ध हैं। उन्होंने कहा कि हाल में जयपुर में नाहरगढ़ टाइगर सफारी की शुरुआत भी की गई है।

शर्मा ने कहा, ‘‘हमारा प्रदेश फिल्म शूटिंग के लिए भी उपयुक्त है। इन संभावनाओं को भुनाने के लिए काम करने की आवश्यकता है।’’

भाषा कुंज देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments