scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशछुट्टी पर आए दिल्ली सरकार के अधिकारी के घर चोरी; नकदी और सोना गायब

छुट्टी पर आए दिल्ली सरकार के अधिकारी के घर चोरी; नकदी और सोना गायब

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन जुलाई (भाषा) मध्य दिल्ली में एक सरकारी अधिकारी के आवास से सोने के आभूषण, लाखों की नकदी और विदेशी मुद्रा चोरी हो गई, जब वह अपने परिवार के साथ विदेश यात्रा पर थे। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

तुगलक रोड थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, सरकारी अधिकारी 13 जून को अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने स्पेन और इटली गए थे और 29 जून की रात को उन्हें भारत लौटना था।

शिकायत के मुताबिक, जब वह दिल्ली आने के रास्ते में थे तो उन्हें उनकी घरेलू सहायक ने फोन पर बताया कि उनके घर में चोरी हो गई है जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और एक टीम मौके पर पहुंची।

अधिकारी ने बताया कि उसी दिन रात 9.30 बजे अधिकारी और उनका परिवार अपने घर पहुंचा, तब सामान गायब होने की पुष्टि हुई।

भाषा

नोमान सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments