भुवनेश्वर/बारीपदा, 29 जुलाई (भाषा) ओडिशा में इस साल के अंत तक, मयूरभंज जिले में सिमिलिपाल बाघ अभ्यारण्य के पास दुनिया की पहली ‘ब्लैक टाइगर सफारी’ शुरू हो जाएगी। एक शीर्ष वन अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुशांत नंदा ने बताया कि सफारी के लिए राज्य सरकार के प्रस्ताव को राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) से ‘सैद्धांतिक’ मंजूरी मिल गई है तथा केंद्रीय प्राणी उद्यान प्राधिकरण (सीजेडए) ने पहले ही अपनी मंजूरी दे दी है।
प्रारंभ में भुवनेश्वर के नंदन कानन चिड़ियाघर में रखे गए ‘ब्लैक टाइगर’ (काली धारी वाले बाघ) को प्रस्तावित सफारी में स्थानांतरित किया जाएगा, जो राष्ट्रीय राजमार्ग-18 से लगे 200 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सफारी 200 हेक्टेयर क्षेत्र में बनायी जाएगी।
इस पहल का उद्देश्य ओडिशा में वन्यजीव पर्यटन को बढ़ावा देना है।
विश्व में केवल सिमिलिपाल बाघ अभ्यारण्य में ही ‘ब्लैक टाइगर’ पाए जाते हैं।
भाषा
शुभम सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.