scorecardresearch
गुरूवार, 29 मई, 2025
होमदेशशिवाजी के दादा की समाधि के रासायनिक संरक्षण का काम दिसंबर तक पूरा हो जाएगा

शिवाजी के दादा की समाधि के रासायनिक संरक्षण का काम दिसंबर तक पूरा हो जाएगा

Text Size:

छत्रपति संभाजीनगर, 30 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ राजा में मराठा शासक छत्रपति शिवाजी के दादा लखुजी जाधव राव की समाधि के रासायनिक संरक्षण का काम दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। यह जानकारी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दी।

लखुजी जाधव राव की ‘समाधि’ जुलाई 1629 में उनकी मृत्यु के कुछ साल बाद उनके वंशजों द्वारा बनाई गई थी।

उप अधीक्षण पुरातत्व रसायनशास्त्री श्रीकांत मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ सिंदखेड राजा में लखुजी जाधव राव की समाधि का रासायनिक संरक्षण अक्टूबर में शुरू किया गया। पहले धूल साफ की जाएगी, उसके बाद दीवारों की सफाई की जाएगी और चमगादड़ के मल और पानी के रिसाव के निशान हटाए जाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद आखिरी चरण में दीवारों की सुरक्षा के लिए एक परत लगायी जाएगी। समाधि की बाहरी दीवारों पर रासायनिक संरक्षण प्रक्रिया को अंजाम दिया गया है। अंदर से काम चल रहा है और दिसंबर तक खत्म हो जाएगा।’

मिश्रा ने कहा कि गढ़चिरौली के चामोर्शी में वैनगंगा नदी के तट पर 40 एकड़ क्षेत्र में फैले मार्कंडा मंदिर परिसर में भी रासायनिक संरक्षण का कार्य चल रहा है।

मिश्रा ने कहा कि देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक, नासिक में त्र्यंबकेश्वर मंदिर की दीवारों पर लगे काले रंग को साफ करने और पत्थरों को उनके मूल रंग में वापस लाने के लिए रासायनिक सफाई की जा रही है।

भाषा अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments