जम्मू, एक नवंबर (भाषा) सेना की उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को बीर बिलिंग में पहली अंतर-सेवा एक्स-कंट्री चैंपियनशिप के विजेताओं को सम्मानित किया और विश्वास व्यक्त किया कि पायलट अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में भी समान रूप से अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने 8,000 फुट की ऊंचाई पर दुनिया के दूसरे सबसे ऊंचे पैराग्लाइडिंग स्थल-बीर बिलिंग-हिमाचल प्रदेश में पैराग्लाइडिंग पायलटों के कौशल को देखा।
उन्होंने विजेताओं को एक्स-कंट्री क्षेत्र में अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि पैराग्लाइडिंग पायलट देश और अपनी संबंधित सेवाओं को अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों से ख्याति दिलाएंगे।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि इस तरह की पहली चैंपियनशिप 29 अक्टूबर से मंगलवार तक सेना की एडवेंचर विंग के तत्वावधान में आयोजित की गई।
भाषा नेत्रपाल माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.