scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशआतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट, व्यापक सामाजिक सहमति बनानी है: सोनिया गांधी

आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट, व्यापक सामाजिक सहमति बनानी है: सोनिया गांधी

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि आतंकवाद के खिलाफ उसी तरह की व्यापक सामाजिक सहमति बनाने के लिए काम करने की जरूरत है जो अतीत में हुआ करती थी।

उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट है। सोनिया गांधी ने एक बयान में कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के बारे में जानकर मैं बहुत दुखी और मर्माहत हूं।’

उन्होंने कहा कि हिंसा का सहारा लेना कायरतापूर्ण कृत्य है और इसकी निःसंदेह निंदा की जानी चाहिए।

सोनिया गांधी ने कहा, ‘मैं उन परिवारों का दर्द समझती हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और उनके प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं घायलों के पूर्ण एवं शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करती हूं।’

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, ‘हम इन विभाजनकारी और हिंसक ताकतों को हराने का संकल्प साझा करते हैं। हमें आतंक के खिलाफ उस तरह व्यापक सामाजिक सहमति बनाने के लिए काम करने की जरूरत है जो अतीत में हुआ करती थी।’

उन्होंने कहा, ‘‘यह जरूरी है कि हमारे नागरिकों की सुरक्षा और शांति सुनिश्चित हो।’’

भाषा हक अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments