scorecardresearch
Sunday, 8 September, 2024
होमदेशपूरा देश और उसके 140 करोड़ लोग सेना के साथ खड़े हैं : नड्डा

पूरा देश और उसके 140 करोड़ लोग सेना के साथ खड़े हैं : नड्डा

Text Size:

(तस्वीरों सहित)

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने करगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर कहा कि देश के सैनिक अकेले नहीं हैं, बल्कि 140 करोड़ देशवासी उनके साथ खड़े हैं।

कनॉट प्लेस स्थित ‘सेंट्रल पार्क’ में आयोजित भाजपा युवा मोर्चा की ‘मशाल रैली’ में हिस्सा लेते हुए नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की रक्षा तैयारियां काफी मजबूत हुई हैं।

उन्होंने कहा कि करगिल विजय दिवस, पाकिस्तानी घुसपैठियों के खिलाफ भारतीय सेना की जीत की रजत जयंती होगी। नड्डा ने कहा कि यह उन बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने का अवसर है, जिन्होंने प्रतिकूल भौगोलिक परिस्थितियों में लड़ते हुए पाकिस्तान के ‘‘खतरनाक मनसूबों’’ को पराजित किया।

नड्डा ने कहा, ‘‘हम हमेशा उनके बलिदान को याद करते हैं। करगिल युद्ध एक बेहद ही विशिष्ट परिस्थिति में लड़ा गया, जिसमें पाकिस्तान ने गुपचुप तरीके से हमारे ऊंचाई वाले स्थानों पर कब्जा कर लिया था और हमारे सैनिक बहादुरी से लड़ते हुए उन सामरिक स्थलों पर फिर से कब्जा करने के लिए पहाड़ों पर चढ़े थे।’’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उस वक्त सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए करगिल का दौरा किया था। उस वक्त वह भाजपा महासचिव और उत्तर भारत के पार्टी प्रभारी थे।

नड्डा ने कहा कि ‘मशाल रैली’ की ‘विजय ज्योति’ युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में चौबीसों घंटे प्रज्ज्वलित होगी और हमारे सैनिकों को यह संदेश देगी कि वे अकेले नहीं हैं, बल्कि पूरा देश और इसके 140 करोड़ लोग उनके साथ खड़े हैं।

भाषा खारी सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments