scorecardresearch
Sunday, 17 August, 2025
होमदेशहर्षिल में बनी झील का जलस्तर कम हुआ

हर्षिल में बनी झील का जलस्तर कम हुआ

Text Size:

देहरादून, 17 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के धराली में आपदा के साथ आए मलबे और पत्थरों के कारण भागीरथी नदी का जलप्रवाह रूकने से हर्षिल में बनी अस्थाई झील से पानी की निकासी हो गई है जिससे उसका जलस्तर कम होने लगा है ।

यहां रविवार को एक सरकारी बयान में कहा गया है कि बादल फटने के बाद धराली में बनी अस्थायी झील के बीच में रेत दिखने लगा है जिससे ज्ञात होता है कि अब झील का जल स्तर कम हो रहा है ।

हर्षिल में नदी में बनी 12-15 फुट गहरी अस्थाई झील प्रशासन के लिए करीब 10 दिन से एक चुनौती बनी हुई थी जिसे ‘पंक्चर’ करने (भेदने) में शनिवार को सफलता मिली ।

झील से धीरे-धीरे पानी की निकासी हो रही थी, लेकिन खतरे की आंशका को देखते हुए उससे पानी निकासी की मात्रा को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएनएल) सिंचाई विभाग तथा कई अन्य एजेंसियों ने एक नहर खोदी ।

इससे पहले शनिवार को उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा था, ‘ झील से पानी की निकासी के लिए प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी । नदी के बराबर एक नहर बनवाकर पानी को ‘चैनलाइज’ किया गया (पानी को एक निश्चित दिशा में ले जा जाया गया)। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद विभिन्न विभागों के 30 से अधिक कर्मचारियों ने युद्धस्तर पर कार्य करते हुए पानी की निकासी में सफलता प्राप्त की ।”

भाषा दीप्ति नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments