नारायणपुर, 31 जनवरी(भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में मुठभेड़ के दौरान एक ग्रामीण के मारे जाने के बाद पुलिस ने स्वीकार किया गया है कि मारा गया ग्रामीण नक्सली नहीं था।
नारायणपुर जिले के भरंडा थाना क्षेत्र में इस महीने की 24 तारीख की रात सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक कथित नक्सली के मारे जाने और घटनास्थल से एक भरमार बंदूक बरामद होने का दावा किया था । उन्होंने बताया कि शव की पहचान मानु नुरेटी (25) के रूप में की गई थी।
पुलिस के दावे के बाद ग्रामीण मानु नुरेटी के भाई रैनु नुरेटी, उसकी पत्नी तथा ग्रामीणों ने घटना का विरोध जताया था और मारे गए ग्रामीण के नक्सली होने से इंकार किया था।
परिजनों के विरोध के बाद अब पुलिस ने आशंका जताई है कि पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई क्रॉस फायरिंग में ग्रामीण की मौत हुई है।
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने सोमवार को बताया कि गणतंत्र दिवस के दौरान नक्सली घटनाओं की आशंका को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बलों को नारायणपुर जिले में रवाना किया गया था।
भाषा सं संजीव संजीव रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.