भोपाल, 26 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बृहस्पतिवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर कहा कि गुरु गोविंद सिंह के दो बेटों की वीरता और बलिदान को मध्यप्रदेश के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।
सिख गुरु के बेटों साहिब जोरावर सिंह और साहिब फतेह सिंह, जिन्हें ‘साहिबजादे’ कहा जाता है, की शहादत को चिह्नित करने के लिए 2022 से 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है।
मुख्यमंत्री ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीर बाल दिवस मनाने की शुरुआत की ताकि सभी लोग दो बहादुरों के बलिदान को याद कर सकें, जिन्होंने देश और धर्म की रक्षा के लिए खुशी-खुशी अपने प्राणों की आहुति दे दी।’
यादव ने कहा कि उनकी वीरता और बलिदान को मप्र स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा ताकि हर पीढ़ी को उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में पता चले।
भाषा
दिमो, रवि कांत रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.