scorecardresearch
सोमवार, 21 अप्रैल, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या के छह प्रमुख प्रवेश द्वार को पर्यटक सुविधा केंद्र के रूप में विकसित करेगी

उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या के छह प्रमुख प्रवेश द्वार को पर्यटक सुविधा केंद्र के रूप में विकसित करेगी

Text Size:

लखनऊ, 21 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या के छह प्रमुख प्रवेश द्वार को पर्यटक सुविधा केंद्र के रूप में विकसित करेगी। सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार अयोध्या समेत प्रदेश के सभी धार्मिक पर्यटन स्थलों को सर्वोत्कृष्ट सुविधाओं से लैस करने की दिशा में काम कर रही है और इसी कड़ी में वह भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में पर्यटक सुविधाओं में वृद्धि करने जा रही है।

बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दृष्टिकोण के अनुसार अयोध्या के छह प्रमुख प्रवेश द्वार को उत्तम पर्यटक सेवाएं उपलब्ध कराने का माध्यम बनाने की तैयारी है।

बयान में कहा गया है कि इस प्रक्रिया के तहत श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, हनुमान, गरुण और जटायु द्वार का गेट कॉम्पलेक्स के रूप में निर्माण एवं विकास किया जाएगा और उनके पास पर्यटक सुविधा केंद्र बनाए जाएंगे।

इसमें कहा गया है कि पर्यटन विभाग की ओर से तैयार की गई योजना के तहत अयोध्या में जिन छह पर्यटक सुविधा केंद्र (टीएफसी) का निर्माण किया जाएगा, उनमें अंबेडकरनगर रोड पर स्थित जटायु द्वार पर बनने वाला केंद्र सबसे बड़ा (5.76 हेक्टेयर क्षेत्र) होगा।

बयान के अनुसार, लखनऊ रोड पर स्थित श्रीराम द्वार पर बनने वाला टीएफसी 4.91 हेक्टेयर, गोंडा रोड पर स्थित लक्ष्मण द्वार पर बनने वाला टीएफसी 4.5 हेक्टेयर, सुल्तानपुर रोड पर स्थित भरत द्वार पर बनने वाला टीएफसी 2.04 हेक्टेयर, गोरखपुर रोड पर स्थित हनुमान द्वार पर बनने वाला टीएफसी 3.59 हेक्टेयर और रायबरेली रोड पर स्थित गरुण द्वार पर बनने वाला टीएफसी 4.98 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला होगा।

बयान में कहा गया है कि सभी छह प्रमुख प्रवेश द्वार पर होटल, यात्री निवास, पर्यटक केंद्र और पर्यटन कार्यालय का विकास किया जाएगा।

भाषा

आनन्द पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments