नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) केंद्रीय गृहमंत्रालय ने लोगों से उसके अधिकारियों के नाम से भेजे जा रहे ऐसे फर्जी ईमेल व पत्रों का जवाब देने से बचने का आग्रह किया, जिनमें एफसीआरए सेवाओं के लिए धन की मांग की जा रही है।
मंत्रालय ने कहा है कि विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम, 2010 (एफसीआरए, 2010) के तहत कोई भी सेवा, जैसे पंजीकरण, नवीनीकरण, पूर्वानुमति, विवरण में परिवर्तन, संशोधन आदि का लाभ केवल ऑनलाइन एफसीआरए पोर्टल के माध्यम से आवेदन करके उठाया जा सकता है।
मंत्रालय ने कहा, “यदि आवश्यक हो तो ऐसे आवेदन या किसी एफसीआरए सेवा का लाभ उठाने के लिए भुगतान भी एफसीआरए के पोर्टल पर ही किया जाना होता है।”
मंत्रालय ने कहा कि ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें भेजी गई ईमेल व पत्रों में फर्जी ‘लोगो’, फर्जी आधिकारिक ईमेल एड्रेस, गृह मंत्रालय के एफसीआरए प्रभाग के अधिकारियों के नाम का उपयोग किया गया है तथा व्यक्तियों, संगठनों और गैर सरकारी संगठनों को एफसीआरए सेवाएं प्राप्त करने के लिए भुगतान करने के लिए कहा गया है।
मंत्रालय ने कहा, “लोगों को सूचित किया जाता है कि व्यक्तिगत जानकारी मांगने या भुगतान का अनुरोध करने वाले ऐसे फर्जी ईमेल/पत्रों का जवाब नहीं दें।”
साथ ही मंत्रालय ने लोगों से एफसीआरए से जुड़ी किसी समस्या या जानकारी के लिए वेबसाइट के जरिये ही सहायता लेने को कहा।
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.