नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) ‘द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट’ (टेरी) द्वारा अगले महीने की शुरुआत में आयोजित किए जाने विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन 2025 में सतत वित्त, ऊर्जा परिवर्तन, जलवायु प्रतिबद्धताओं, नवाचार और सतत विकास को मुख्यधारा में वापस लाने सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
यह जानकारी सोमवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दी गई।
विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन का 24वां संस्करण नयी दिल्ली में पांच से सात मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष के सम्मेलन का विषय ‘‘सतत विकास और जलवायु समाधान में तेजी लाने के लिए साझेदारियां’’ है।
इस सम्मेलन के तहत, वैश्विक स्तर पर जलवायु संबंधी चुनौतियों से निपटने और सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया जाएगा।
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव इस सम्मेलन का उद्घाटन कर सकते हैं।
टेरी की महानिदेशक डॉ. विभा धवन ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘साझेदारियां परिवर्तनकारी जलवायु कार्रवाई का मूलभूत आधार हैं। 2025 के सम्मेलन में हमारा उद्देश्य ऐसे सामूहिक प्रयासों को प्रेरित करना है जो नवाचार को बढ़ावा दें और सतत भविष्य के लिए महत्वाकांक्षी समाधान प्रदान करें।’’
टेरी के प्रतिष्ठित ‘फैलो’ अजय शंकर ने कहा, ‘‘दुनिया जब सतत विकास लक्ष्यों से भटक रही है तो ऐसे में डब्ल्यूएसडीएस सहयोग के लिए उत्प्रेरक का काम करेगा। यह विभिन्न क्षेत्रों की आवाजों को एक साथ लाएगा।’’
अजय शंकर से संवाददाता सम्मेलन से इतर सवाल किया गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दोबारा से प्लास्टिक स्ट्रॉ का उपयोग करने का आदेश दिया जाना क्या पर्यावरण प्रदूषण और जलवायु संबंधी मुद्दों से निपटने में चुनौतिया पैदा करेगा?
इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘यह जरुरी नहीं है कि सभी देश वहीं करें, जो अमेरिका कर रहा है। सभी देश अपने हितों के अनुसार फैसले करने के लिए स्वतंत्र हैं। अमेरिका ने जलवायु संबंधी मुद्दों पर वह नेतृत्व नहीं दिखाया, जो उन्हें दिखाना चाहिए था। ट्रंप द्वारा पेरिस समझौते से अमेरिका को अलग करना इसमें प्रमुखता से शामिल है।’’
विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन के 24वें संस्करण में वैश्विक नेता, नीति-निर्माता, वैज्ञानिक और उद्योग विशेषज्ञ सहित कई जानी मानी हस्तियां शामिल होंगी। इनमें ‘इंटरगवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज’ के अध्यक्ष एवं प्रोफेसर जिम स्की, दक्षिण एशिया क्षेत्र के लिए विश्व बैंक के उपाध्यक्ष मार्टिन रेजर, संयुक्त राष्ट्र सस्टेनेबल डेवलपमेंट सोलूशन्स नेटवर्क के अध्यक्ष एवं प्रोफेसर जेफ्री, अभिनेत्री दिया मिर्जा और एम. एस. स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ सौम्या स्वामीनाथन सहित कई प्रमुख व्यक्ति शामिल हैं।
भाषा प्रीति नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.