scorecardresearch
सोमवार, 30 जून, 2025
होमदेशजबलपुर हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी जांच में फर्जी निकली

जबलपुर हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी जांच में फर्जी निकली

Text Size:

जबलपुर, 30 जून (भाषा) मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित डुमना हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिली, लेकिन जांच में यह फर्जी निकली। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हवाई अड्डा प्रबंधन को ई-मेल के जरिए हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद उसे खाली कराकर तलाशी ली गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि रविवार को डुमना हवाई अड्डे के अधिकारियों ने सूचना दी कि उन्हें एक ई-मेल मिला है, जिसमें हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि यह ई-मेल एक साथ 40-41 जगह भेजा गया था। ऐसा लगता है कि किसी बदमाश ने यह हरकत की है।”

शर्मा ने बताया कि फिर भी एहतियातन हवाई अड्डे के अधिकारियों की शिकायत पर थाना खमरिया में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस), श्वान दस्ता और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के साथ खोज अभियान चलाया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘लेकिन ऐसी कोई चीज नहीं मिली। इसके बाद विमानों का परिचालन निर्धारित समय पर किया गया।’’

शर्मा ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति का पता लगाने का काम साइबर प्रकोष्ठ को सौंपा गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम सारी जानकारी जुटा रहे हैं। जल्द ही आरोपी तक पहुंचा जाएगा और उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।’’

अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे पर सुरक्षा के सभी उपाय किए गए हैं और स्थिति अब सामान्य है।

भाषा ब्रजेन्द्र

मनीषा नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments