scorecardresearch
Thursday, 11 September, 2025
होमदेशबिहार विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ने की बात कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए कही थी : मांझी

बिहार विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ने की बात कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए कही थी : मांझी

Text Size:

पटना, छह सितंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने शनिवार को अपने उस बयान से पलटी मार ली जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि उनकी पार्टी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में उचित स्थान नहीं मिला तो वे बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे।

मांझी ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने यह बातें केवल पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए कही थीं।

बृहस्पतिवार को दिल्ली में ‘हम’ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दिए गए उनके भाषण ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी थी।

जब पत्रकारों ने इस संबंध में उनसे सवाल किया तो मांझी ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘मैंने अपने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने के लिए कहा था कि जरूरत पड़ने पर हम 243 सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं। बहरहाल, हमारी कोशिश यही रहेगी कि राजग सभी सीट पर बेहतर प्रदर्शन करे। बिहार में राजग के भीतर कोई अनबन नहीं है। उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हो जाएगा।’’

इस दौरान मांझी ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान द्वारा 40 से अधिक सीट की मांग पर नाराजगी भी जताई।

उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनावों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘उस व्यक्ति का चरित्र और आचरण 2020 से ही जगजाहिर है। पिछली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ पासवान की बगावत के कारण जद-यू (जनता दल-यूनाइटेड) की सीटें कम हो गई थीं।’’

इधर, राज्य में विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के नेताओं की बैठक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में हुई। करीब तीन घंटे चली इस बैठक के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ सफल रही और माहौल सकारात्मक है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम कुछ और दलों को साथ लाना चाहते हैं, इसलिए ‘इंडिया’ घटक दलों के सहयोगियों को त्याग करना होगा।’’

वर्तमान में इस गठबंधन में कांग्रेस, राजद, तीन वाम दल और मुकेश साहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) शामिल हैं।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि सीट बंटवारे का फॉर्मूला जल्द तय होगा। वहीं वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सीट बंटवारे का फॉर्मूला 15 सितंबर तक तय हो जाएगा। हालांकि, मैं अपनी उम्मीदों का अभी खुलासा नहीं करना चाहता, लेकिन अपने कई भाषणों में इसका संकेत दे चुका हूं।’’

भाषा कैलाश खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments