scorecardresearch
मंगलवार, 27 मई, 2025
होमदेशराजस्थान में रोगियों को खून चढ़ाने की प्रणाली को मजबूत बनाया जाएगा

राजस्थान में रोगियों को खून चढ़ाने की प्रणाली को मजबूत बनाया जाएगा

Text Size:

जयपुर, 26 मई (भाषा) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने सोमवार को कहा कि राजस्थान में सभी अस्पतालों में खून चढ़ाने या रक्त आधान (ब्लड ट्रांसफ्यूजन) प्रणाली को मजबूत किया जाएगा ताकि इसमें किसी तरह की चूक की गुंजाइश न रहे।

खींवसर ने यहां उच्च स्तरीय बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए।

यह बैठक जयपुर के एसएमएस अस्पताल में गलत खून चढ़ाने के कारण एक युवती की मौत के बाद हुई।

आधिकारिक बयान के अनुसार, खींवसर ने कहा कि उन्होंने हाल सवाई मानसिंह अस्पताल में एक महिला रोगी को गलत खून चढ़ने की घटना को गंभीरता से लेते हुए सख्त हिदायत दी कि भविष्य में ऐसी कोई घटना नहीं हो। उन्होंने इसके लिए पूरी प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इसके लिए मानक प्रक्रिया (एसओपी) में जरूरी बदलाव करने के साथ ही राजस्थान डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत तकनीकी नवाचार भी किए जाएंगे, ताकि ब्लड ट्रांसफ्यूजन में चूक की कोई गुंजाइश नहीं रहे।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments