scorecardresearch
Monday, 3 November, 2025
होमदेशभारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम पांच नवंबर को रायपुर के आसमान में जलवा बिखेरेगी

भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम पांच नवंबर को रायपुर के आसमान में जलवा बिखेरेगी

Text Size:

रायपुर, तीन नवंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित ‘छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव’ के अवसर पर भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम पांच नवंबर को नवा रायपुर के आसमान में एक एयर शो करेगी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मध्यप्रदेश से अलग होने के बाद एक नवंबर 2000 में नए छत्तीसगढ़ राज्य का उदय हुआ था। राज्य इस वर्ष अपनी स्थापना का रजत जयंती मना रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि ग्रुप कैप्टन अजय दासराथी के नेतृत्व में सूर्य किरण टीम अपने लाल और सफेद रंग के लड़ाकू विमानों में बहुत सटीक उड़ान का प्रदर्शन करेगी। वे आसमान में जटिल कलाबाज़ियां और फॉर्मेशन बनाएंगे जैसे ‘हार्ट लूप’, ‘बैरल रोल’ और उनकी खास पहचान वाली ‘डीएनए मनोव्वर’।

छत्तीसगढ़ निवासी एवं टीम के सदस्य स्क्वाड्रन लीडर गौरव पटेल ने बताया कि सूर्य किरण एरोबेटिक टीम ने भारत और अन्य देशों में सात सौ से ज़्यादा शो किए हैं।

पटेल ने बताया कि यह शो लगभग 30 से 35 मिनट तक चलेगा, जिसमें जमीन से 100 फुट से 10 हजार फुट की ऊंचाई के बीच फॉर्मेशन दिखाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि यह टीम अपनी ‘तालमेल भरी उड़ान’ के लिए जानी जाती है, और प्रस्तुति के दौरान विमानों के बीच पांच मीटर से भी कम की दूरी होती है।

टीम के एक अन्य सदस्य फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू ने बताया, ‘छत्तीसगढ़ की जनता इस शो को हमेशा याद रखेगी। ऐसी प्रस्तुति के ज़रिए हमारा मकसद युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है।’

टीम के नाम के बारे में पूछे जाने पर, संधू ने बताया, ‘जैसे सूरज की किरणें दुनिया के हर कोने तक पहुंचती हैं, वैसे ही हमारी टीम भारत और विदेशों में अपनी प्रस्तुति के ज़रिए सकारात्मकता और प्रेरणा फैलाना चाहती है। यह नागरिकों में गर्व और देशभक्ति की भावना भी पैदा करती है।’

उन्होंने बताया कि पांच नवंबर को मुख्य कार्यक्रम से पहले, चार नवंबर को एयर शो की फुल-ड्रेस रिहर्सल होगी।

भाषा संजीव नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments