scorecardresearch
Wednesday, 27 August, 2025
होमदेशदिल्ली जिला अदालतों के वकीलों की हड़ताल बृहस्पतिवार और शुक्रवार को जारी रहेगी

दिल्ली जिला अदालतों के वकीलों की हड़ताल बृहस्पतिवार और शुक्रवार को जारी रहेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) दिल्ली की जिला अदालतों में वकीलों की हड़ताल बृहस्पतिवार और शुक्रवार को जारी रहेगी। वे उपराज्यपाल द्वारा जारी उस अधिसूचना के विरोध में हड़ताल कर रहे हैं, जिसमें पुलिस को थानों से अदालतों में डिजिटल तरीके से साक्ष्य पेश करने की अनुमति दी गई है। एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी।

वकील 22 अगस्त से पांच दिनों के लिये पूरी तरह से काम से दूर रहे हैं।

नयी दिल्ली बार एसोसिएशन (एनडीबीए) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, “दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा 13 अगस्त को जारी की गई मनमानी अधिसूचना के खिलाफ सर्वसम्मति से दिल्ली की सभी जिला अदालतों में 28 और 29 अगस्त को पूरी तरह से काम से दूर रहने का निर्णय लिया गया है।”

एनडीबीए के सचिव तरुण राना ने कहा, “क्योंकि विवादित अधिसूचना आम जनता के खिलाफ है, इसलिए शुक्रवार, यानी 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे एलजी हाउस, 6, राज निवास मार्ग, लुडलो कैसल, सिविल लाइंस, नयी दिल्ली के बाहर दिल्ली के सभी बार एसोसिएशनों के वकीलों द्वारा एक विशाल प्रदर्शन किया जाएगा, ताकि आम जनता को इस मनमानी अधिसूचना के बारे में जागरूक किया जा सके।”

भाषा

प्रशांत दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments