scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशजयपुर में कथा तय कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगी

जयपुर में कथा तय कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगी

Text Size:

जयपुर, तीन मई (भाषा) जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में जारी कथा अब रविवार से तय कार्यक्रम के अनुसार ही चलेगी। आयोजकों ने शनिवार शाम यह बात कही।

उल्लेखनीय है कि सात दिन की इस कथा को शनिवार को तीसरे दिन भीड़ प्रबंधन में कठिनाई और मौसम में बदलाव के कारण रोक दिया गया था, हालांकि बाद में कथा को तय कार्यक्रम के अनुसार फिर से शुरू करने की घोषणा की गई।

यह महाशिव पुराण कथा पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा की जा रही है। एक मई से शुरू हुई कथा सात मई तक चलेगी।

पुलिस ने कहा कि कार्यक्रम में उम्मीद से अधिक लोग आने से उनके प्रबंधन में दिक्कत हुई। वहीं शनिवार को बारिश और तेज आंधी आ गई। व्यवस्थाओं का आकलन करने के बाद पुलिस ने एहतियातन किसी दुर्घटना से बचने के लिए आयोजकों को कार्यक्रम को बंद करने को कहा था। पुलिस और प्रशासन की आपत्ति के बाद आयोजकों ने कथा को बंद करने का फैसला किया।

कथावाचक मिश्रा ने मंच से घोषणा की कि खराब मौसम और अन्य व्यवस्थाओं को देखते हुए कथा का समापन तीसरे दिन किया जा रहा है।

हालांकि बाद में आयोजकों ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा की और उन्हें उचित व्यवस्था का आश्वासन दिया। शनिवार देर शाम को प्रदीप मिश्रा ने वीडियो बयान जारी कर कहा कि कथा जारी रहेगी और तय योजना के अनुसार सात मई को इसका समापन होगा।

उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण आज कथा रोक दी गई थी। उन्होंने कहा कि आयोजन समिति उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगी।

पिछले महीने मिश्रा द्वारा चूरू जिले में आयोजित इसी तरह के कार्यक्रम को पहले दिन भगदड़ जैसी स्थिति के बाद रद्द कर दिया गया था जिसमें तीन लोग घायल हो गए थे।

भाषा पृथ्वी जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments