बलिया (उप्र), पांच अप्रैल (भाषा) बलिया जिले के मनियर थाना क्षेत्र में शिव मंदिर से मां पार्वती की प्रतिमा गायब कर दी गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, मनियर थाना क्षेत्र के मनियर कस्बे के बड़ा पोखरा के समीप शिव मंदिर में स्थापित मां पार्वती की प्रतिमा को शुक्रवार की रात्रि उखाड़ कर गायब कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि जब मंदिर में लोग पूजा करने गए तो इसकी जानकारी हुई और फिर पुलिस को सूचना दी गयी।
थाना प्रभारी रत्नेश दूबे ने शनिवार को बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा पुलिस ने शिव मंदिर में नई प्रतिमा स्थापित करा दी है।
उन्होंने बताया कि मौके पर शांति कायम है।
दूबे ने बताया कि इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.