देहरादून, 22 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में मानव-वन्यजीव संघर्ष पर चिंता व्यक्त करते हुए शनिवार को कहा कि तेंदुए व भालू सहित अन्य जंगली जानवरों के हमले में घायल व्यक्तियों के उपचार का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।
राज्य सरकार ने वन्यजीव हमलों में जान गंवाने वालों के परिजनों को दिया जाने वाला मुआवजा पहले ही बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया है।
वन्यजीव हमलों की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव आनंद बर्धन तथा प्रमुख सचिव (वन) आरके सुधांशु के साथ यहां बैठक की और निर्देश दिए कि तेंदुए, भालू तथा अन्य वन्यजीवों के हमलों में घायल व्यक्तियों को समय पर और समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने कहा कि उपचार में किसी भी प्रकार की देरी न हो और आवश्यक संसाधन तत्काल उपलब्ध कराए जाएं।
मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और जागरुकता उपायों को सुदृढ़ करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने इस वर्ष तीन अक्टूबर को वन्यजीव प्राणी सप्ताह की शुरुआत करते हुए वन्यजीव हमलों में जनहानि होने पर दिया जाने वाला मुआवजा छह लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की घोषणा की थी।
भाषा दीप्ति खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
