चेन्नई, 25 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमणियन ने मंगलवार को कहा कि पोंगल के कारण बड़ी संख्या में लोग अपने घर लौटे और इस कारण पिछले एक सप्ताह में राज्य में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई है।
मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि इस सप्ताह में पता चलेगा कि राज्य में वास्तव में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार कितना हुआ है। उन्होंने बताया कि वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा टीकाकरण अभियान सहित विभिन्न कदम उठाए गए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘पोंगल के त्योहार के कारण बड़ी संख्या में लोग अपने गांव लौटे हैं जिसके कारण (उन क्षेत्रों में) वायरस तेजी से फैल रहा है। अगले तीन दिनों में पता चलेगा कि राज्य में वायरस का वास्तविक प्रसार कितना हुआ है।’’
उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों में वायरस का प्रसार ज्यादा होने के बावजूद मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन द्वारा राज्य में उठाए गए कदमों के कारण तमिलनाडु में हालात बेहतर हैं।
सुब्रमणियन ने तमिलनाडु में मृत्यु दर में वृद्धि से इंकार किया और कहा कि बुजुर्ग और अन्य बीमारियों से ग्रस्त संक्रमित लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 और उसके ओमीक्रोन स्वरूप से होने वाली मौतों की संख्या कम है।’’
कोविड की जांच कराने वालों से सरकार के साथ सही सूचना साझा करने की अपील करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘‘लोगों को भ्रम नहीं होना चाहिए और स्वास्थ्य अधिकारियों को इसकी निगरानी करनी चाहिए। वायरस से संक्रमित लोगों की निगरानी उन्हीं के हित में की जाती है।’’
भाषा अर्पणा नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.