इंफाल, 15 नवंबर (भाषा) भाजपा की मणिपुर इकाई ने शनिवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे ने साबित कर दिया है कि कांग्रेस का ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान पूरी तरह विफल रहा।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी चिदानंद सिंह ने यहां भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू किया गया अभियान उल्टा पड़ गया।
उन्होंने कहा कि तथाकथित ‘हाइड्रोजन बम’ रणनीति कांग्रेस पर ही भारी पड़ गयी।
सिंह ने कांग्रेस नेताओं पर कटाक्ष किया, ‘‘कई कांग्रेस नेताओं को पहले बीपी की दो मिलीग्राम की दवा की जरूरत होती थी, उन्हें बिहार के नतीजे देखने के बाद अब पांच मिलीग्राम की आवश्यकता होगी।’
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान को राष्ट्रव्यापी आंदोलन के रूप में पेश करने की कोशिश की थी, लेकिन बिहार के जनादेश से पता चलता है कि ‘जनता ने इसे खारिज कर दिया है।’
भाषा तान्या नेत्रपाल राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
