scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमदेशदेश में कोविड-19 की स्थिति आशावादी; केरल, मिजोरम में अब भी अधिक संक्रमण दर :सरकार

देश में कोविड-19 की स्थिति आशावादी; केरल, मिजोरम में अब भी अधिक संक्रमण दर :सरकार

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) देश में कोविड-19 की स्थिति कुल मिलाकर आशावादी है और यह बेहतर हो रही है, हालांकि केरल और मिजोरम सहित कुछ राज्यों में अब भी संक्रमण दर अधिक है तथा चिंता का विषय है। केंद्र ने बृहस्पतिवार को यह कहा।

केंद्र सरकार ने यह भी कहा कि सभी राज्यों में कोविड-19 के मामले और संक्रमण दर में कमी आई है, लेकिन करीब 40 जिलों में अब भी साप्ताहिक मामलों में वृद्धि हो रही है तथा सतर्कता बरतने की जरूरत है।

केंद्र ने कहा, ‘‘वर्तमान में, 141 जिलों में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है और 160 जिलों में संक्रमण दर पांच से 10 प्रतिशत के बीच है।’’

सरकार ने कहा कि केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में 50,000 से अधिक उपचाराधीन मरीज हैं।

केंद्र ने कहा कि केरल में दैनिक संक्रमण दर 29.57 प्रतिशत है, वहीं मिजोरम, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में संक्रमण दर भी चिंता का विषय है।

सरकार ने इस बात का जिक्र किया कि 15-18 आयु वर्ग के 69 प्रतिशत किशोरों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गई है, जबकि 14 प्रतिशत को दोनों खुराक दी जा चुकी है।

भाषा

सुभाष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments