नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) देश में कोविड-19 की स्थिति कुल मिलाकर आशावादी है और यह बेहतर हो रही है, हालांकि केरल और मिजोरम सहित कुछ राज्यों में अब भी संक्रमण दर अधिक है तथा चिंता का विषय है। केंद्र ने बृहस्पतिवार को यह कहा।
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी.के. पॉल ने लोगों से सावधानी बरतना नहीं छोड़ने का आग्रह करते हुए कहा कि हालांकि सभी राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों और दैनिक संक्रमण दर में निरंतर गिरावट हुई है, लेकिन लगभग 40 जिलों में साप्ताहिक मामले अब भी बढ़ हैं और इसलिए सतर्कता बरतने की जरूरत है।
उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘देश में कोवड-19 महामारी की स्थिति कुल मिलाकर आशावादी है और (संक्रमण के) मामले घट रहे हैं, लेकिन यदि हम इसे करीब से देखें, राज्य और जिला स्तर पर, तो चिंता पैदा करने के वाले आंकड़े हैं।’’ उन्होंने कहा कि महामारी कम व्यापक रूप में संभवत: जारी है।
पॉल ने कहा कि केंद्र ने कहा कि केरल में दैनिक संक्रमण दर 29.57 प्रतिशत है, जो अत्यधिक है। वहीं मिजोरम में 26.5 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 11.79 प्रतिशत, अरुणाचल प्रदेश में 12 प्रतिशत और सिक्किम में 17 प्रतिशत संक्रमण दर भी चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह, हम स्पष्ट रूप से बेहतर स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन यह वक्त हमारे लिए कम सतर्क होने का नहीं है। हम सावधानी बरतना कम नहीं कर सकते। कोविड के प्रसार को रोकने से जुड़े व्यवहार को एक नयी सामान्य स्थिति में ले जाना होगा और उसमें मास्क पहनना, हवादार वातावरण, सामाजिक दूरी तथा सामान्य अनुशासन शामिल हैं, जिन्हें रोका नहीं जा सकता।’’
पॉल ने कहा, ‘‘यहां तक कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने हर किसी के समक्ष यह तर्क रखा है कि भविष्य में वायरस खत्म नहीं होने जा रहा है, वायरस दुनियाभर में और देश में अब भी मौजूद है और वायरस कहीं अधिक ‘स्मार्ट’ स्वरूप में उभर सकता है, जो हमारी प्रतिरक्षा को भेद सकता है…। ’’
स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, ‘‘वर्तमान में, 141 जिलों में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है और 160 जिलों में संक्रमण दर पांच से 10 प्रतिशत के बीच है।’’
उन्होंने कहा कि केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में कोविड के 50,000 से अधिक उपचाराधीन मरीज हैं और करीब 61.25 प्रतिशत उपचाराधीन मरीज इन्हीं चार राज्यों में हैं।
सरकार ने टीकाकरण अभियान के बारे में कहा कि भारत में 96 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड टीके की पहली खुराकदी जा चुकी है और 78 प्रतिशत का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। साथ ही, 15-18 आयु वर्ग के 69 प्रतिशत किशोरों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गई है, जबकि 14 प्रतिशत को दोनों खुराक दी जा चुकी है।
भाषा
सुभाष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.