scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशवर्ष 2028 का सिंहस्थ कुंभ ऐतिहासिक होगा: मुख्यमंत्री मोहन यादव

वर्ष 2028 का सिंहस्थ कुंभ ऐतिहासिक होगा: मुख्यमंत्री मोहन यादव

Text Size:

भोपाल, पांच अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने का भरपूर प्रयास करेगी कि उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले का आयोजन ‘ऐतिहासिक’ हो।

उन्होंने ‘पब्लिक वाणी’ अखबार के एक साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उज्जैन में क्षिप्रा नदी के किनारे नए घाट बनाए जा रहे हैं ताकि 24 घंटे में कम से कम पांच करोड़ लोग डुबकी लगा सकें।

उन्होंने कहा, ‘सिंहस्थ कुंभ-2028 को ऐतिहासिक आयोजन बनाया जाएगा और इसके लिए 30 किलोमीटर क्षेत्र में घाट बनाए जा रहे हैं। यह श्रद्धालुओं के लिए काफी सुविधाजनक साबित होगा।’

यादव ने इस अवसर पर समूह के प्रमुख मृगेंद्र सिंह की उपस्थिति में अखबार के मोबाइल ऐप और उसके रीवा संस्करण की शुरुआत की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व के स्थानों का विकास आवश्यक है।

उन्होंने कहा, ‘आज उज्जैन आध्यात्मिक पर्यटन का महत्वपूर्ण केंद्र है। पहले शहर में लोग सिंहस्थ का इंतजार करते हुए 12 साल तक विकास कार्यों की प्रतीक्षा करते थे। लेकिन, अब उज्जैन में स्थायी महत्व के कार्य किए जा रहे हैं।’

भाषा ब्रजेन्द्र संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments