scorecardresearch
सोमवार, 26 मई, 2025
होमदेशसातवें स्टेल्थ फ्रिगेट का अगले महीने होगा जलावतरण

सातवें स्टेल्थ फ्रिगेट का अगले महीने होगा जलावतरण

Text Size:

कोलकाता, 17 अगस्त (भाषा) नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि एमडीएल द्वारा प्रोजेक्ट 17 अल्फा के तहत बनाए जा रहे सातवें और आखिरी स्टेल्थ फ्रिगेट का एक सितंबर को जलावतरण किया जाएगा।

नौसेना ने सात स्टेल्थ फ्रिगेट के ऑर्डर दिए थे, जिनमें से चार मझगांव डॉक लिमिटेड (एमडीएल) को और तीन जीआरएसई को दिए गए थे।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा पी17ए के तहत जीआरएसई द्वारा निर्मित तीसरे और आखिरी स्टेल्थ फ्रिगेट का जलवातरण किए जाने के बाद कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘पी17ए के तहत एमडीएल द्वारा बनाए जा रहे चौथे स्टेल्थ फ्रिगेट का एक सितंबर को जलावतरण किया जाएगा।’

उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना के विभिन्न जहाज 19 शिपयार्ड में निर्माणाधीन हैं।

कुमार ने कहा, ’63 जहाज निर्माणाधीन हैं, जिनमें से 61 भारत में बनाए जा रहे हैं… हम सरकार के निर्देशों के अनुसार आत्मनिर्भरता पर जोर दे रहे हैं।’

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments