scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशअगले आदेश तक मोहल्ला क्लीनिक के कर्मियों की सेवाएं जारी रहेंगी : पंकज सिंह

अगले आदेश तक मोहल्ला क्लीनिक के कर्मियों की सेवाएं जारी रहेंगी : पंकज सिंह

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि मोहल्ला क्लीनिक में काम करने वाले चिकित्सकों और कर्मचारियों की सेवाएं अगले आदेश तक जारी रहेंगी।

सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दिल्ली सरकार जल्द ही यहां आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के संचालन के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगी और जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, तब तक सभी मौजूदा कर्मचारी अपनी सेवाएं देते रहेंगे।

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) के संचालन के संदर्भ में कहा गया कि मोहल्ला क्लीनिक के चिकित्सकों और कर्मचारियों को समिति से हटाने से पहले पर्याप्त सूचना दी जाएगी।

सिंह ने कहा, ‘‘इस बात पर चर्चा की गई कि मौजूदा चिकित्सकों और पैरामेडिकल कर्मियों का सेवा विस्तार मौजूदा नियमों और शर्तों के तहत तबतक जारी रहेगा,जब तक कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के लिए नए कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं हो जाती। ये कर्मचारी वर्तमान में मोहल्ला क्लीनिकों द्वारा कवर किए गए क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करेंगे।’’

उन्होंने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के लिए चिकित्सकों और कर्मचारियों की नई भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत मौजूदा मानदंडों के अनुसार की जाएगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने फरवरी में 26 वर्षों के अंतराल के बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की। भाजपा की नयी सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक में ही आयुष्मान भारत योजना के कार्यान्वयन को मंजूरी दी थी। यह बैठक 20 फरवरी को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके छह मंत्रियों के शपथ ग्रहण के तुरंत बाद हुई थी।

दिल्ली सरकार में वित्त विभाग भी संभाल रही गुप्ता ने अपने बजट भाषण में घोषणा की कि पूरी दिल्ली में कुल 1,139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किए जाएंगे।

अधिकारियों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में वर्तमान में 553 मोहल्ला क्लीनिक हैं, जिनमें से 70 को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में तब्दील करने का प्रस्ताव है।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments