scorecardresearch
शुक्रवार, 16 मई, 2025
होमदेशसीरीज 'बैड कॉप' 21 जून से होगी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित

सीरीज ‘बैड कॉप’ 21 जून से होगी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित

Text Size:

मुंबई, सात जून (भाषा) अभिनेता गुलशन देवय्या और फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप अभिनीत एक्शन-ड्रामा सीरीज ‘बैड कॉप’ 21 जून से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित की जाएगी। ओटीटी मंच ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

‘बैड कॉप’ का निर्देशन आदित्य दत्त ने किया है। गुलशन देवय्या इसमें दो जुड़वा भाई करण और अर्जुन का किरदार निभा रहे हैं। करण एक पुलिस कर्मी और अर्जुन एक शातिर चोर है। कश्यप इसमें एक खलनायक की भूमिका में हैं।

ओटीटी मंच डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने आधिकारिक खाते पर सीरीज का ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ यह तो बस ए. बी. सी. डी. थी। करण और अर्जुन आएंगे 21 जून को ‘टी’ से ट्विस्ट लेकर।’’

रेंसिल डिसिल्वा ने इसकी कहानी लिखी है। ‘बैड कॉप’ में हरलीन सेठी, सौरभ सचदेवा और ऐश्वर्या सुष्मिता भी नजर आएंगे।

भाषा मनीषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments