नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) की सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने हाथ में ले ली है। यह कदम संस्थान को किसी भी संभावित आतंकवादी हमले या किसी भी तोड़फोड़ से बचाने के लिए उठाया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक, सीआईएसएफ के दल ने बुधवार को डॉ. अंबेडकर रोड स्थित एनआईवी परिसर में संस्थान के अधिकारियों, कर्मचारियों और केंद्रीय अर्धसैनिक बल की उपस्थिति में सुरक्षा का जिम्मा संभाला।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन सीआईएसएफ 68 नागरिक हवाई अड्डों और अंतरिक्ष केंद्र व परमाणु क्षेत्र में विभिन्न महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करता है।
सीआईएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘देश भर में जैव प्रौद्योगिकी कंपनियों के प्रति बढ़ते खतरे के मद्देनजर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर)-एनआईवी को स्वाभाविक रूप से राष्ट्र-विरोधी और नुकसान पहुंचाने से खतरा है। सीआईएसएफ पुणे स्थित आईसीएमआर-एनआईवी को चौबीसों घंटे सशस्त्र सुरक्षा प्रदान करेगा।’’
एनआईवी, आईसीएमआर के प्रमुख संस्थानों में से एक है।
प्रवक्ता ने कहा कि एक निरीक्षक रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में सीआईएसएफ दस्ता, आतंकवाद रोधी सुरक्षा प्रदान करेगा और परिसर तक पहुंच को नियंत्रित करेगा।
भाषा जितेंद्र धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.