scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशकेरल में स्कूल की छत गिरी, स्कूल में थी छुट्टी

केरल में स्कूल की छत गिरी, स्कूल में थी छुट्टी

Text Size:

त्रिशूर (केरल), छह अगस्त (भाषा) त्रिशूर के कोडाली में एक सरकारी स्कूल के हॉल की छत बुधवार सुबह ढह गई लेकिन गनीमत यह रही कि बारिश की वजह से जिलाधिकारी ने स्कूल की छुट्टी घोषित की हुई थी जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

एक अधिकारी ने बताया कि कोडाली सरकारी लोअर प्राइमरी स्कूल के मुख्य हॉल की जिप्सम बोर्ड की छत अचानक गिर गई। अधिकारियों ने बताया कि बारिश की छुट्टी के कारण स्कूल बंद था जिससे हादसा टल गया।

स्कूल परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों और निवासियों ने कहा कि इस हॉल का इस्तेमाल नियमित रूप से सुबह की प्रार्थना सभा और दैनिक गतिविधियों में होता था।

एक अभिभावक ने कहा, ‘‘ शिक्षक बच्चों को कक्षों में भेजने से पहले उन्हें इसी हॉल में बैठाते थे। अगर आज छुट्टी न होती और यह घटना स्कूल के समय में होती तो परिणाम क्या होते, इसकी कल्पना करना भी मुश्किल है।’’

स्थानीय कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि ‘‘बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और अवैज्ञानिक तरीके से निर्माण’’ के कारण यह हॉल ढह गया।

एक प्रदर्शनकारी ने एक टेलीविजन चैनल से बातचीत में कहा,‘‘अगर छुट्टी नहीं होती तो क्या होता?’’

यह घटना मुख्यमंत्री पिनराई विजयन द्वारा अधिकारियों को राज्य भर के जर्जर स्कूल और अस्पताल भवनों की सूची पेश करने के निर्देश देने के एक दिन बाद हुई।

भाषा शोभना नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments