मथुरा (उप्र), 11 अगस्त (भाषा) मथुरा जिले के कोसी कलां क्षेत्र के नखासा मोहल्ले में सोमवार देर रात दो मंजिला जर्जर इमारत की पहली मंजिल की छत ढहने से दो बच्चों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। यह जानकारी पुलिस ने दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि नखासा मोहल्ले में एक पुरानी जर्जर इमारत की पहली मंजिल की छत अचानक ढह गयी। उन्होंने बताया कि मलबे में दबने से शहजाद नामक व्यक्ति के 12 वर्षीय बेटे और छह साल की बेटी की मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि हादसे में छह अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने बताया कि बचाव दल ने उन्हें मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
भाषा सं. सलीम अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.