नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) अभिनेता विजय देवरकोंडा की आगामी एक्शन ड्रामा फिल्म ‘किंगडम’ की रिलीज को स्थगित कर दिया गया है। इस फिल्म को 30 मई से सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाना था, लेकिन अब इसकी रिलीज की तारीख को चार जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
गौतम तिन्नानुरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण ‘सीतारा एंटरटेनमेंट’ और ‘फॉर्च्यून फोर सिनेमा’ द्वारा किया गया है।
देवरकोंडा द्वारा ‘एक्स’ पर साझा किये गए एक नोट के मुताबिक, ‘किंगडम’ के निर्माताओं ने बुधवार को कहा कि वे देश में ‘हाल ही में हुई अप्रत्याशित घटनाओं’ के मद्देनजर फिल्म के रिलीज को स्थगित कर रहे हैं।
बयान में कहा गया है, ‘‘अपने प्रिय दर्शकों को हम यह सूचित करना चाहते हैं कि हमारी फिल्म ‘किंगडम’ की रिलीज की तारीख, जो पहले 30 मई थी, को बढ़ाकर चार जुलाई कर दिया गया है। हमने मूल तिथि पर बने रहने के लिए हर संभावना पर विचार किया, लेकिन देश में हाल की अप्रत्याशित घटनाओं और वर्तमान माहौल के कारण हमारे लिए फिल्म का प्रचार करना और इससे जुड़े कार्यक्रम आयोजित करना मुश्किल था।’’
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में छह और सात मई की दरमियानी रात भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था।
भाषा संतोष नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.