scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशछात्रों के आत्महत्या का कारण बच्चों पर पढाई का दबाव और उनसे ज्यादा उम्मीद रखना: दिलावर

छात्रों के आत्महत्या का कारण बच्चों पर पढाई का दबाव और उनसे ज्यादा उम्मीद रखना: दिलावर

Text Size:

जयपुर, 21 जनवरी (भाषा) राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को कहा कि कोटा में विद्यार्थियों के बढ़ते आत्महत्या का कारण बच्चों पर पढाई का दबाव और उनकी क्षमता से ज्यादा उम्मीदें रखना है।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘बच्चों पर पढ़ाई का दबाव डालने और उनकी क्षमता से ज्यादा उम्मीदें रखने के कारण यह स्थिति बन रही है। अभिभावकों को बच्चों की मानसिक स्थिति को समझना होगा।’’

वह आज यहां शुरू हुए ‘जयपुर एजूकेशन समिट’ को संबोधित कर रहे थे।

सम्मेलन में 500 से अधिक विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने विभिन्न शैक्षिक चिंताओं के बारे में सवाल उठाए और शिक्षा मंत्री के साथ अपने मुद्दे साझा किए।

एक निजी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रेणु जोशी ने पाठ्यक्रम में नैतिक शिक्षा को शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया। महिला अधिकार कार्यकर्ता डॉ. ममता शर्मा ने छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के महत्व पर प्रकाश डाला।

भाषा कुंज राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments