मुंबई, 27 फरवरी (भाषा) शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को आरोप लगाया कि मुंबई में आगामी निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए शिवसेना पार्षद यशवंत जाधव के परिसरों पर आयकर विभाग द्वारा छापे मारे गए हैं।
राउत ने यहां पत्रकारों से कहा कि ये छापेमारी शिवसेना को बदनाम करने के मकसद से की गई है। राउत ने कहा, ‘‘हम इन सभी चीजों को दर्ज कर रहे हैं। लोग भी देख रहे हैं। वे ऐसा कर लें और जो उन्हें चाहिए उसकी तलाश कर लें।’’
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि केंद्रीय जांच एजेंसियां केवल महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में व्यस्त हैं, जहां गैर-भाजपा दलों का शासन है।
आयकर विभाग ने शुक्रवार को कथित कर चोरी के आरोप में शिवसेना शासित बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) की स्थायी समिति के प्रमुख जाधव के परिसरों पर छापेमारी की। बीएमसी चुनाव का कार्यक्रम अभी घोषित नहीं किया गया है।
भाषा अमित नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.