scorecardresearch
Saturday, 26 July, 2025
होमदेशबिहार चुनाव के बहिष्कार का सवाल समयपूर्व : कांग्रेस

बिहार चुनाव के बहिष्कार का सवाल समयपूर्व : कांग्रेस

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की धमकी देने संबंधी राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के बयान से चुनाव में समान अवसर की स्थिति नहीं होने की पीड़ा झलकती है।

मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार है, लेकिन सभी विकल्प खुले हुए हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि चुनाव के बहिष्कार का सवाल ‘समयपूर्व’ है, लेकिन अगर ऐसा सामूहिक निर्णय लिया जाता है, तो यह निर्वाचन आयोग की विश्वसनीयता के लिये बड़ा झटका होगा।

उन्होंने तेजस्वी यादव के बयान के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘यह एक महत्वपूर्ण सवाल है, जो अभी समयपूर्व है। बयान को न देखें, इसके पीछे की भावना को देखें… इसके पीछे की भावना दर्द, पीड़ा, गुस्से की है। वो यह है कि हम पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन मैदान एकतरफा, असमान क्यों है, यही इसका संदेश है।’

तेजस्वी यादव ने हाल ही में धमकी दी थी कि अगर निर्वाचन आयोग मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर अड़ा रहा, तो वह आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर सकते हैं।

बिहार में इस साल अक्टूबर नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।

भाषा हक माधव दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments