scorecardresearch
Thursday, 18 April, 2024
होमदेशप्रियंका गांधी-सपना चौधरी के साथ नजर आ रहे देव कुमार देवा कौन हैं

प्रियंका गांधी-सपना चौधरी के साथ नजर आ रहे देव कुमार देवा कौन हैं

देव कुमार देवा ना सिर्फ गायक हैं बल्कि एक पत्रकार होने के साथ-साथ एक एक्टर भी हैं. देवा हरियाणा में एक जाना-माना नाम है और तस्वीरों में दिख रहा आत्मविश्वास यहीं से आ रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: शनिवार शाम से प्रियंका गांधी और सपना चौधरी की तस्वीरें वायरल हो रही थी. इन तस्वीरों मे सपना चौधरी के साथ एक और लड़का भी खड़ा है. सोशल मीडिया पर लोग उत्सुक हैं कि ये रंगीन टी-शर्ट पहने आत्मविश्वास से भरा लड़का कौन है, जो सपना के साथ तस्वीरों में नज़र आ रहा है. तो हम बता दें इस लड़के का नाम है ‘देव कुमार देवा’ और यह हरियाणा की सिंगिंग इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा है.

दिप्रिंट से बात करते हुए देव कुमार देवा ने रहस्योद्घाटन किया कि सपना और कांग्रेस के नेताओं के साथ की ये तस्वीरें कुछ सात-आठ दिन पुरानी हैं. हमलोग प्रियंका गांधी से मिले थे और प्रियंका गांधी ने मथुरा सीट सपना को ऑफर की थी. देव पिछले कई वर्षों से सपना से जुड़े हुए हैं और उन्होंने उसके साथ कई शो भी किए हैं.

कौन हैं देव कुमार देवा?

33 वर्षीय देव कुमार अहलावत उर्फ देवा हरियाणा के झज्जर गांव के डीगल गांव से आते हैं. एक सामान्य परिवार से आने वाले देवा बचपन से ही स्कूलों में चुटकुला सुनाते थे. वो स्टेज संचालन भी खुद ही करते थे. देखते ही देखते उनका मन मंच और कला से जुड़ता चला गया. हरियाणा प्रोग्राम मंडली के साथ काम करते करते वो गायन और नाटक की कला से जुड़ गए. देवा को पहली पहचान हरियाणवी नाटक द्रौपदी के चीरहरण से मिली. आगे चलकर नशेड़ी भाई के रोल से हरियाणा कलाकार के रूप में पहचान पाई.

देव सिंह देवा

एक धार्मिक गाने से मिली पहचान

देवा ने दिप्रिंट से बात करते हुए बताया कि 2008 में एक धार्मिक एलबम ‘नमो नमो भोले’ से उन्हें मौका मिला. 2009 में ‘हुक्का भर लिया’ गाने से प्रसिद्धि मिलने लगी. बाद में 2014 में ‘साली आ जा अटरिया’ गाने ने ज्यादा फेमस कर दिया. हरियाणवी फिल्म ‘फौजी मेहर सिंह’ से उन्होंने फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया. ये फिल्म एक बायोपिक थी जिसमें मेहर सिंह नाम के फौजी की लाइफ को दिखाया गया था. मेहर सिंह एक फौजी थे और रागनियां लिखा करते थे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

धीरे-धीरे वो हरियाणा से बाहर राजस्थान, गुजरात, पंजाब और यूपी में भी प्रसिद्ध होने लगे. हरियाणा के कई मंचो ने उन्हें सम्मानित करना भी शुरू कर दिया.

सपना से मुलाकात गहरी दोस्ती में बदल गई

देवा बताते हैं कि सपना उनके गायन की तगड़ी फैन रही हैं. वह इस इंडस्ट्री में सपना से काफी पहले आ गए थे. 2016 में दोनों की पहली बार मुलाकात हुई थी. अब सपना के साथ उनकी मित्रता है. देवा और सपना के तीन गाने ‘सासरे में बदली’, ‘जबर भरोटा’, ‘लाडली’ भी रिलीज कर चुके हैं और आनेवाले वक्त में तीन और गाने आ रहे हैं. सपना और देवा का भरतार नाम का गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है. फिलहाल उनका लेटेस्ट गाना ‘पल्लू लटके’ है हर जगह चल रहा है.

सपना चौधरी और देव सिंह देवा

पत्रकार भी, गायक भी और एक्टर भी

देवा बताते हैं कि उनके कोई चचेरे भाई लोकल प्रेस चलाते थे. वहीं से उन्होंने पत्रकारिता भी सीख ली. देव जनता टीवी और दैनिक जागरण में रिपोर्टर भी रह चुके हैं. इंडिया न्यूज हरियाणा चैनल पर ‘धूम धड़ाका’ प्रोग्राम को होस्ट किया है. वहीं, खबर फास्ट नामक चैनल में ‘चौधर की चौपाल’ नाम का एक कार्यक्रम भी होस्ट कर चुके हैं. जहां हरियाणा के विभिन्न सरपंचों से बातचीत के जरिए मुद्दों को समझने की कोशिश की गई थी.

हरियाणा की फिल्मों को प्रोमोट करने का लक्ष्य

करीब दस सालों से रुपहले पर्दे पर काम कर रहे देव कुमार देवा का मानना है कि हरियाणवी फिल्में अब हर जगह धूम मचा रही हैं. अब हरियाणा का गीत-संगीत केवल भोजपुरी या पंजाबी को ही नहीं टक्कर देता बल्कि बॉलीवुड में भी हरियाणा काफी लोकप्रिय हो रहा है. वह अक्सर कहते रहते हैं कि हरियाणवी फिल्मों को टैक्स फ्री किया जाना चाहिए.

कई सारे ब्रांड्स में काम किया

एस ट्रैक्टर, जेट इंजन, इको मैक्स, राजश्री सीड्स जैसे ब्रांड्स के एंबेसडर हैं. देव कुमार देवा के इंस्टाग्राम पर 2592 फॉलोअर्स हैं और फेसबुक पर उनके एक लाख के करीब फॉलोअर्स हैं. आगे के प्लान्स के बारें में बताते हैं कि हरियाणा में कुछ महीनों बाद ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. वो कई पार्टियों के संंपर्क में हैं. हो सकता है कि सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनें.

लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान भी वो ठाली (आराम से) नहीं बैठेंगे और भाजपा या कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार का हिस्सा बन सकते हैं.

share & View comments