scorecardresearch
Monday, 10 March, 2025
होमदेशकृषि कानून संबंधी प्रदर्शन के दौरान दर्ज किए गए 54 में से 17 मामलों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू

कृषि कानून संबंधी प्रदर्शन के दौरान दर्ज किए गए 54 में से 17 मामलों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानून विरोधी प्रदर्शनों के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज किए गए 54 में से 17 मामलों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इनमें पिछले साल गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा से जुड़ा एक मामला भी शामिल है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

तीन विवादित कृषि कानूनों को रद्द किए जाने के बाद दिसंबर 2021 में ये प्रदर्शन समाप्त हुए थे। केंद्र ने नवंबर 2020 और दिसंबर 2021 के बीच प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने पर भी सहमति जताई थी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अभियोग वापस लेने के लिए नवंबर 2020 और दिसंबर 2021 के बीच दर्ज 54 में से 17 मामलों को चिह्नित किया है और इन मामलों की फाइल आवश्यक कार्रवाई के लिए दिल्ली सरकार को भेज दी गई है।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments