जयपुर, 10 मार्च (भाषा) राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल के बयान का विरोध कर रहे विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही बृहस्पतिवार को एक घंटे के लिये स्थगित कर दी गई।
नेता प्रतिपक्ष गुलाच चंद कटारिया ने मंत्री के बयान का मामला सदन में उठाया। हंगामे के दौरान मंत्री ने माफी मांगी लेकिन विपक्ष ने सदन में विरोधी जारी रखा।
अध्यक्ष के आग्रह के बावजूद विपक्षी सदस्य हंगामा करते रहे। विधायक पुखराज और नारायण बेनीवाल ने विरोध के दौरान कागज दिखाए जिस पर अध्यक्ष ने आपत्ति जताते हुए कहा कि सदन में कोई पोस्टर या बैनर या कागजात की अनुमति नहीं है।
उन्होंने दोनों विधायकों से सदन में दिखाये गये कागज को नीचे रखने को कहा लेकिन विधायकों ने जब उनके निर्देशों की अवहेलना की तो अध्यक्ष ने मार्शलों को दोनों विधायकों को सदन से बाहर निकालने के निर्देश दिये। इसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिये स्थगित कर दी।
भाषा कुंज
शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.