scorecardresearch
बुधवार, 28 मई, 2025
होमदेशनिजी एजेंसी उच्च ज्वार क्षेत्र में काम कर रही थी जो जल क्रीडा के लिए अनुपयुक्त था: पुरी प्रशासन

निजी एजेंसी उच्च ज्वार क्षेत्र में काम कर रही थी जो जल क्रीडा के लिए अनुपयुक्त था: पुरी प्रशासन

Text Size:

पुरी (ओडिशा), 27 मई (भाषा) पुरी जिला प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि नाव पलटने की एक घटना की जांच में पाया गया कि संबंधित निजी एजेंसी उच्च ज्वार वाले क्षेत्र में काम कर रही थी जो जल क्रीड़ा के लिए अनुपयुक्त है। इस घटना में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के भाई और भाभी बाल-बाल बच गए थे।

पुरी के जिलाधिकारी सिद्धार्थ शंकर स्वैन ने कहा, ‘‘ निजी एजेंसी को समुद्र में जल क्रीड़ा आयोजित करने की अनुमति दी गई थी। लेकिन उप जिलाधिकारी द्वारा की गई जांच से पता चला कि वह ऐसी जगह पर काम कर रही थी जो उसे आवंटित नहीं थी।’’

जिलाधिकारी ने सोमवार को उन परिस्थितियों की जांच के आदेश दिए थे जिसके कारण शनिवार शाम को पुरी बीच पर दुर्घटना हुई थी।

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी अर्पिता अन्य लोगों के साथ स्पीड बोट का आनंद लेने गए थे लेकिन यह नाव तट से करीब 100 मीटर दूर पलट गई थी। इस दुर्घटना में दंपति बाल बाल बच गये थे।

स्वैन ने कहा कि जिला प्रशासन समुद्र तट पर जल क्रीड़ा गतिविधियों के संचालन के लिए निजी एजेंसी को दी गई अनुमति रद्द करने की सिफारिश करेगा।

इस बीच, प्रशासन ने निजी एजेंसी के कार्यालय और समुद्र तट के पास स्थित उसके दो टिकट काउंटरों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।

एक अधिकारी ने बताया कि ओडिशा तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण ने 19 जनवरी 2023 को ‘स्काई ड्राइव एडवेंचर एंड वाटर स्पोर्ट्स’ को मंगला नदी के मुहाने के पास जल खेलों के आयोजन की अनुमति दी थी लेकिन एजेंसी लाइट हाउस बीच के पास जल खेलों का आयोजन कर रही थी, जिसे उच्च ज्वार वाला क्षेत्र माना जाता है।

भाषा शोभना वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments