scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री ने पहले खुद को 'परमात्मा का अवतार’ घोषित किया और अब ‘डैमेज कंट्रोल’ कर रहे: कांग्रेस

प्रधानमंत्री ने पहले खुद को ‘परमात्मा का अवतार’ घोषित किया और अब ‘डैमेज कंट्रोल’ कर रहे: कांग्रेस

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संबंधित पॉडकॉस्ट को लेकर शुक्रवार को उन पर कटाक्ष किया और कहा कि पहले खुद को परमात्मा का अवतार घोषित करने के बाद अब वह ‘डैमेज कंट्रोज’’ के प्रयास में हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को कहा कि वह ‘देवता’ नहीं, बल्कि मनुष्य हैं और गलतियां उनसे भी हो सकती हैं, लेकिन कभी भी वह बदइरादे से गलती नहीं करेंगे।

बाजार निवेश मंच ‘जेरोधा’ के सह-संस्थापक निखिल कामथ के साथ एक पॉडकास्ट में संवाद करते हुए मोदी ने यह भी कहा कि उनकी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं थी पर हालात की वजह से उन्होंने प्रधानमंत्री पद का तक सफर तय किया।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी के लोकसभा चुनाव के समय के एक साक्षात्कार का हवाला देते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘यह बात वह व्यक्ति बोल रहे हैं जिन्होंने आठ महीने पहले ही ख़ुद को परमात्मा का स्वयंभू अवतार घोषित किया था। यह स्पष्ट रूप से डैमेज कंट्रोल है।’’

भाषा हक

हक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments