scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमदेशराष्ट्रपति ने इंदौर की ऐतिहासिक रेसिडेंसी कोठी के प्रांगण में कदंब का पौधा लगाया

राष्ट्रपति ने इंदौर की ऐतिहासिक रेसिडेंसी कोठी के प्रांगण में कदंब का पौधा लगाया

Text Size:

इंदौर, 19 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश दौरे पर आईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंदौर की ऐतिहासिक रेसिडेंसी कोठी के परिसर में बृहस्पतिवार सुबह कदंब का पौधा लगाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस मौके पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद थे उन्होंने इस परिसर में क्रमश: रुद्राक्ष और पारिजात के पौधे लगाए।

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति से भेंट के दौरान मुख्यमंत्री यादव ने उन्हें राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का साहित्य भेंट किया।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति मुर्मू ने मुख्यमंत्री को मध्यप्रदेश यात्रा की स्मृति स्वरूप राष्ट्रपति भवन का चित्र भेंट किया।

अधिकारियों ने बताया कि पौधारोपण के बाद राष्ट्रपति इंदौर से उज्जैन रवाना हो गईं जहां वह महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगी और ‘‘श्री महाकाल लोक’’ का भ्रमण करके इस परिसर के मूर्तिकारों से संवाद करेंगी।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति इस धार्मिक नगरी में स्वच्छता मित्रों (सफाई कर्मियों) के सम्मान समारोह में भाग लेंगी और 1,692 करोड़ रुपये की लागत वाली उज्जैन-इन्दौर सिक्स लेन रोड के निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी करेंगी।

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति बृहस्पतिवार को ही उज्जैन से इंदौर आकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के हीरक जयंती दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

राज्य सरकार द्वारा 1964 में स्थापित विश्वविद्यालय इस साल अपने 60 साल पूरे कर रहा है।

भाषा हर्ष वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments