नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने की रूपरेखा तैयार करने के लिए मंगलवार को जिला और लोकसभा पर्यवेक्षकों के साथ मंथन किया।
पार्टी की ओर जारी बयान में कहा गया है कि ‘संगठन सृजन’ अभियान के तहत बैठक में पिछले एक महीने में किए गए कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
बैठक में जिला और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और जिला और लोकसभा पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। बैठक में शामिल होने वालों में कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी काजी निज़ामुद्दीन, पूर्व मंत्री कृष्णा तीरथ, नरेंद्र नाथ, मंगत राम सिंघल और राजेंद्र पाल गौतम और अन्य शामिल थे।
बयान में कहा गया है कि यादव ने निर्देश दिया कि हर ब्लॉक में मंडल और सेक्टर तथा हर जिले में कार्यकारी समितियों का गठन जल्द से जल्द किया जाना चाहिए, ताकि बिना किसी देरी के पूरे दिल्ली में संगठनात्मक गतिविधियां शुरू हो सकें।
उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) पर भी निशाना साधा और कहा कि वह दिल्ली में विपक्ष की भूमिका नहीं निभा रही है।
भाषा हक दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.