scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशआपात स्थिति में उतरा विमान, अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त

आपात स्थिति में उतरा विमान, अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त

Text Size:

अमेठी (उप्र) 13 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी की रायबरेली सीमा पर एक हल्के विमान को अपात स्थिति में उतरना पड़ा जिससे विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन इसका प्रशिक्षु पायलट पूरी तरह सुरक्षित है।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी के मीडिया प्रभारी आर के द्धिवेदी ने बताया कि विमान के आपात स्थिति में उतरने के दौरान इसके प्रशिक्षु पायलट अभय पटेल बाल-बाल बच गये। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षु पायलट पटेल ने सोमवार सुबह इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान के हवाई अड्डे से प्रशिक्षण उड़ान भरी थी।

उन्होंने बताया कि उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही विमान को हवाई अड्डे के पास मोहम्मद पुर चुरई गांव के खेतों में आपात स्थिति में उतरना पड़ा। उन्होंने बताया कि विमान के उतरने के दौरान इसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान विमान का अगला पहिया भी निकल गया। उन्होंने बताया कि अभय पटेल ने 2021 में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी में प्रवेश लिया था और वह अब तक 27 घंटे की उड़ान भर चुके है।

भाषा सं जफर वैभव अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments