हरिद्वार, 10 मई (भाषा) उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक मकान में रंग रोगन करने आए एक व्यक्ति ने पहले तो चोरी की और फिर चोर का पता लगाने के लिए झाड़—फूंक करने के बहाने मकान मालकिन को मौत के घाट उतार दिया।
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि ज्वालापुर क्षेत्र में हुई इस घटना का 48 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी नसीम को गिरफ्तार कर लिया है ।
उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है। सिंह ने बताया कि मृत महिला प्रदेश के एक बड़े दिवंगत व्यापारी नेता अरविन्द मंगल की पत्नी थीं ।
मंगल के पुत्र निखिल कुमार ने सोमवार को अपनी मां सुनीता देवी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी ।
आरोपी नसीम ने पूछताछ में बताया कि उसने मकान में पुताई करने के दौरान घर से सोने चांदी के जेवरात चुराए थे। देवी को चोरी का शक उस पर था और वह इसकी शिकायत पुलिस में करने की बात कर रही थी।
लेकिन नसीम ने देवी को बहला—फुसला कर चोर का पता लगाने के लिए झाड़—फूंक का सहारा लेने को कहा और उन्हें अपने साथ ले गया और कथित तौर पर उन्हें नहर में धक्का देकर उनकी हत्या कर दी।
भाषा सं दीप्ति दीप्ति रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.